[Edited By: Admin]
Saturday, 20th April , 2019 12:08 pmबॉलीवुड एक्टर सलमान खान की ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म भारत का एक और नया पोस्टर रिलीज किया जा चुका है। इस पोस्टर में सलमान के साथ कटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं। इस पोस्टर को सलमान खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि 'हर मुस्कुराते चेहरे के पीछे दर्द छुपा होता है और वही दर्द आपको जिंदा रखता है।'
पोस्टर में कटरीना ने माथे पर एक छोटी सी काली बिंदी लगा रखी है। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं इस पोस्टर में सलमान के चेहरे पर दर्द झलक रहा है। आपको बता दें कि अब तक फिल्म के चार पोस्टर सामने आ चुके है और सारे ही पोस्टर में सलमान के अलग-अलग लुक हमें देखने को मिले। वैसे पोस्टर को देखकर ये अदांजा लगाना मुश्किल है कि फिल्म में सलमान का रियल लुक कौन सा होगा।
इसी के साथ आपको ये भी बता दें कि अली अब्बास के डायरेक्शन में बन रही फिल्म भारत कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर की रीमेक है। ये फिल्म ईद के खआस मौके पर रिलीज़ होगी और इससे पहले 24 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म में सलमान और कटरीना के साथ दिशा पाटनी, तब्बू औऱ सुनील ग्रोवर भी मेन लीड रोल में नज़र आएंगे।