[Edited By: Rajendra]
Saturday, 26th December , 2020 12:55 pmकड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन 31वें दिन भी जारी है। किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। किसान सगंठनों की आज एक बड़ी बैठक होनी है जिसमें आगे की रणनीतिक को लेकर फैसला लिया जाएगा। किसानों को लगातार समाज के विभिन्न वर्गों के अलावा राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है।
मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 26, 2020
सरकार को सुनना पड़ेगा। pic.twitter.com/yhwH6D8uWO
इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए आज एक वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, 'मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा।' किसान लगातार दिल्ली से सटी विभिन्न सीमाओं पर डटे हुए हैं। सिंघू बॉर्डर के बाद अब दिल्ली के गाजीपुर स्थित बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों के लिए अब दूसरी टेंट सिटी बनाई गई है।
अपनी मांगो को लेकर किसान अटल हैं। सिंघु बॉर्डर से एक प्रदर्शनकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मोदी सरकार से विनती है कि ये 3 काले कानूनों को रद्द करें। जो लोग हमें आतंकवादी कह रहे हैं हम आतंकवादी नहीं हैं.. जब हम हिंदुओं के लिए लड़ते हैं तब हम फरिश्ते और जब हम अपने लिए लड़ रहें तो हमें आतंकवादी बोल दिया जाता है..हम आतंकवादी नहीं किसान हैं।'