[Edited By: Admin]
Friday, 28th June , 2019 11:37 amजम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकी को मार गिराया है। फिलहाल सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है।
सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के क्रालपोरा इलाके में यह मुठभेड़ हुई। खुफिया एजेंसी के जरिए सुरक्षा बलों को जानकारी मिली कि बडगाम के क्रालपोरा इलाके में आतंकी छिपे हैं।
सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। फायरिंग में एक आतंकी मारा गया है।
मुठभेड़ में मारे गए आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। जिस जगह मुठभेड़ हो रही थी, वहां अब फायरिंग रुक गई है।