[Edited By: Vijay]
Wednesday, 16th December , 2020 11:38 amटीवी सीरियल और फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो को देख लोग एकता की शादी की अटकलें लगाने लगे हैं. इस फोटो में एकता के साथ एक हैंडसम लड़का नजर आ रहा है. ये तस्वीर सामने आने के बाद ही इंटरनेट पर छा गई है. एकता कपूर अपने खास दोस्त के साथ बेहद कैंडिड मूड में सेल्फी क्लिक की है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने लिखा, ‘और हम यहां हैं... आपको जल्दी ही बताएंगे.’ जैसे ही एकता की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आई हर ओर ही इसके चर्चे होने लगे. कई लोग ने एकता को बधाई दे डाली. कई लोगों ने लिखा उन्हें इंतजार है. इतना ही नहीं, एकता कपूर की इस तस्वीर पर उनके साथ दिखने वाले इस खास दोस्त ने भी कुछ खास कमेंट किया है. इसके बाद इनकी शादी को लेकर कयास लगने लगे हैं.
एकता के साथ दिख रहा ये व्यक्ति कौन?
इस तस्वीर को देखने के बाद अगर आपको भी ये जानने की उत्सुकता हो रही है कि आखिर ये हैंडस लड़का है कौन तो हम आपको बताते हैं कि ये तनवीर बुकवाला (Tanveer Bookwala) हैं. ये एकता के काफी करीबी दोस्त हैं. एकता ने जैसे ही तनवीर के साथ अपनी फोटो शेयर की वैसे ही उनका फोटो पर कमेंट आ गया, जिसे देख लोग शादी के कयास लगाने लगे हैं. उन्होंने कमेंट में लिखा, 'इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का अब वक्त आ गया है.'
View this post on Instagram
एकता कपूर की फैमिली के भी करीब हैं तनवीर
तनवीर बुकवाला (Tanveer Bookwala) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एकता कपूर के साथ कई फोटोज शेयर की हैं. इनमें से एक तस्वीर में वो एकता कपूर के साथ-साथ उनकी मां शोभा कपूर और मनीष मल्होत्रा के साथ भी नजर आ रहे हैं. अक्सर इनकी साथ में फोटोज देख कर लगता है कि तनवीर, कपूर फैमिली के काफी क्लोज हैं.