Trending News

घर चमकाने के आसान और अनोखे तरीके

[Edited By: Admin]

Friday, 10th May , 2019 02:12 pm

साफ-सुथरा घर किसे पसंद नहीं होता है पर क्या आप जानते हैं घर की हर चीज को साफ करने का अपना ही एक तरीका होता है। ऐसे में घर की सफाई करने के दौरान इन बातों का विशेष ध्यान रखें-

  • तांबे की चीजों को साफ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें, आप चाहें तो तांबे की चीजों पर खटाई के पाउडर को लगाकर किसी गीले कपड़े से साफ कर सकती हैं, जिससे वे एकदम पहले के जैसे चमकदार दिखने लगेंगे।
  • अगर आपके पास एल्युमीनियम की चीजें हैं तो उन्हें साफ करने के लिए सेब के छिलकों का इस्तेमाल करें। किसी बर्तन में सेब के छिलके डालकर उबाल लें और फिर उस पानी से एल्युमीनियम की चीजों को साफ करें।
  • पीतल और कांसे के बर्तन को साफ करने के लिए नीबू पर नमक छिड़ककर रगड़ें. इससे जंग लगी चीजों को भी साफ किया जा सकता है।
  • रबड़ के खि‍लौनों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। उसके बाद साफ पानी से उन्हें धो लें।
  • कांच की चीजों, दरवाजे और खिड़कियों के शीशे साफ करने के लिए रीठे के पानी का इस्तेमाल करें।

Latest News

World News