[Edited By: Vijay]
Wednesday, 25th November , 2020 12:28 pm'दुर्गामती' का ट्रेलर रिलीज, VIDEO देख डर से कांप उठेंगे आप
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दुर्गामती (Durgamati)' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म 'लक्ष्मी' के बाद एक और जरावनी फिल्म के साथ अक्षय कुमार तैयार हैं. फिल्म 'दुर्गामती' का ट्रेलर बहुत ही डरावना है, जिसे देखकर आप डर से कांप उठेंगे.
View this post on Instagram
हाल ही में अक्षय कुमार ने एक ट्वीट कर इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था. उन्होंने लिखा था, "क्या आप तैयार हैं? 11 दिसंबर को #DurgamatiOnPrime से मिलिए, @PrimeVideoIN।"