Trending News

#BoooSabkiPhategi से तुषार कपूर और मल्लिका का डिजिटल डेब्यू

[Edited By: Admin]

Monday, 17th June , 2019 01:45 am

एक्टर तुषार कपूर अब मल्लिका शेरावत के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। आल्ट बालाजी की वेब सीरीज बू ... सबकी फाटेगी'' का पोस्टर शनिवार को लॉन्च हुआ। इस पोस्टर में तुषार के मल्लिका शेरावत, संजय मिश्रा, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, शेफाली जरीवाला, साक्षी प्रधान, श्वेता गुलाटी, विपुल रॉय भी नजर आ रहे हैं। पोस्टर से पता चलता है कि कॉमेडी और हॉरर फिल्म है। 

सोशल मीडिया पर पोस्टर को साझा करते हुए तुषार ने लिखा, इनकी मस्ती का प्लान बन गया एक हॉरर-कॉमेडी कहानी… तैयार हो जाओ। जबकि तुषार कपूर ने वेब सीरीज़ के निर्देशक के साथ अपने जुड़ाव के बारे में भी बताया था, उन्होंने कहा था, “यह मेरा डिजिटल डेब्यू है और मैं फरहाद सामजी के साथ जुड़ने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं, जो गोलमाल श्रृंखला के लिए मेरे लेखक रहे हैं। मेरा किरदार काफी युवा और मजेदार है। 

Latest News

World News