[Edited By: Punit tiwari]
Monday, 15th February , 2021 04:16 pmमुंबई-बॉलीवुड ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा सोमवार 15 फरवरी को वैभव रेखी से शादी करने जा रही हैं। हाल में दीया की शादी की खबरें आई तभी से वह अचानक चर्चा में आ गई हैं। अब शादी से पहले दीया ने अपनी मेहंदी की खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। दीया ने यह तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है और इसके साथ लिखा है 'प्यार'।
दीया और वैभव की शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं। इस शादी में केवल दीया और वैभव के परिवार के लोगों के अलावा कुछ नजदीकी दोस्त ही शामिल होने वाले हैं। प्री-वेडिंग पार्टी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं।
शादी से पहले दीया मिर्जा का घर भी सजा दिया गया है। दीया की शादी का फंक्शन बेहद प्राइवेट होगा, इसलिए घर के आसपास काफी सिक्यॉरिटी गार्ड्स भी तैनात किए गए हैं। बता दें कि यह दीया मिर्जा की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने साहिल संघा से शादी की थी। शादी के 5 साल बाद दीया और साहिल साल 2019 में अलग हो गए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो दीया पिछली बार तापसी पन्नू के साथ फिल्म 'थप्पड़' में दिखाई दी थीं।