Trending News

इन दिनों फैशन में हैं डेनिम जंपसूट्स

[Edited By: Admin]

Monday, 6th May , 2019 05:15 pm

आम लड़कियों में ही नहीं बल्कि दीवाज में भी डेनिम डिमांड में रही हैं। यह कहना सही होगा कि डेनिम कभी न खत्म होने वाला फैशन हैं। भले ही समय के साथ इसकी डिजाइनिंग में बदलाव आता रहा हो लेकिन फैशन जगत में इसने अपनी हमेशा से खास जगह बनाई है। बात बॉलीवुड दीवाज की करें, डेनिम आउटफिट इनके वॉर्डरोब का स्पैशल हिस्सा रही है। डेनिम जैकेट, जींस, स्कर्ट, जैकेट के अलावा इन दिनों दीवाज में डेनिम जंपसूट खूब ट्रैंड कर रहा है। करीना हो या दीपिका, इन्हें एयरपोर्ट पर डेनिम जंपसूट में स्पॉट किया जा रहा है।

हाल ही में वह डेनिम जंपसूट में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस लुक के लिए दीपिका ने डेनिम जंपसूट के साथ पींक कलर की हील्स पहनी हुई हैं, जो उनके लुक पर चार चांद लग रही हैं। 

करीना कपूर भी कुछ दिन पहले डार्क डेनिम जंपसूट में नजर आईं थी। इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया हुआ था। अपने लुक को पूरा करने के लिए करीना ने व्हाइट स्नीकर्स कैरी कर रखे थे।

वहीं फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर- 2 से डेब्यू करने जा रही एक्ट्रेस अन्नया भी डेनिम जंपसूट में नजर आईं। अन्नया ने लाइट कलर का डेनिम जंपसूट पहना हुआ था। उनकी वेस्ट पर इलास्टिक लगी हुई थी और उन्होंने अपने एयरपोर्ट लुक को व्हाइट स्नीकर्स के साथ कंप्लीट किया।

एक्ट्रेस सारा अली खान भी कुछ दिन पहले डेनिम जंपसूट में दिखी थीं। उन्होंने डार्क कलर का स्ट्रेट जंपसूट कैरी किया हुआ था।

अगर आप भी समर में कूल के साथ स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो डेनिम ड्रैसेज ट्राई सकती हैं, क्योंकि डेनिम फैब्रिक जितनी रिफ्रेशिंग लुक देता है, उतना ही ठंडा भी रहता है। शायद यहीं वजह के समर में ये दीवाज का लेटेस्ट फैशन बना हुआ है।

Latest News

World News