[Edited By: Rajendra]
Tuesday, 17th November , 2020 05:37 pmलखनऊ में जहरीली शराब से अबतक 6 की मौत,जहरीली शराब से 9 की हालत बेहद गंभीर ,सरकारी ठेके से बेची गई थी शराब,दिवाली से एक दिन पहले ये शराब बांटी गई, अबतक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई,आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस का सिंडिकेट, जिला प्रशासन पर भी कोई कार्रवाई नहीं, 6 लोग मर गए कोई देखने भी नहीं गया।