[Edited By: Admin]
Wednesday, 13th November , 2019 07:08 pmसोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक सफेद रंग की गाय कपड़ों के शोरूम में आराम फरमाते हुए नजर आती है. यह गाय आराम से शोरूम में पंखे के नीचे हर दिन बैठने के लिए आती है. लोगों का कहना है कि यह गायब पिछले छह महीने से लगातार यहां पर आकर बैठ रही है.
यह वीडियो आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के मैदुकुर कस्बे का है. पिछले छह महीने से श्रीराम कपड़ा शोरूम पर यह गाय आ रही है. गाय रोज यहां आकर दो से तीन घंटे आराम करती है. शोरूम में गाय की खातिरदारी मेहमान की तरह की जाती है. उसके बैठने के स्थान पर पंखे आदि की व्यवस्था शोरूम मालिक ने करवा रखी है.
दुकान के मालिक पी ओबइया ने बताया कि गर्मियों में एक दिन ये गाय अचानक से दुकान में घुस आई और पंखे के नीचे बैठ गई. वह दो-तीन घंटे यहां आराम करने के बाद वापस चली गई. शुरू-शुरू में तो हम गाय के इस तरह दुकान में घुसते देखकर हैरान हुए. हमने उसे यहां से हटाने के प्रयास भी किए, लेकिन गाय नहीं हटती. गाय यहां रोज कुछ घंटे आराम करने के बाद अपने-आप चली जाती. इस तरह यहां आना गाय की आदत में शुमार हो गया.’’
ओबइया के मुताबिक, पहले हमें लगा, ‘‘गाय के आने से हमारा व्यापार प्रभावित होगा, लेकिन ब्रिकी घटने की बजाय बढ़ गई. कमाल की बात यह है कि गाय यहां पर गंदगी (गोबर-मूत्र) नहीं करती. इसकी जानकारी जब दुकान की मालकिन को हुई तो वह गाय की पूजा करने लगीं.’’