अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आज गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित चारधामों की यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। केदारनाथ धाम के कपाट जहां नौ मई को खुलेंगे वहीं बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 10 मई को खुलेंगे। उत्तरकाशी जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री मंदिर के कपाट आज सुबह श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट रोहिणी नक्षत्र में दोपहर में खोले जाएंगे। आपको बता दें कि चार धाम यात्रा हिंदूओं का एक प्रसिद्ध तीर्थ है।