[Edited By: Admin]
Friday, 10th May , 2019 11:18 amदेवभूमि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का आगाज हो चुका है। बीते दिनों में गंगोत्री यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। चारधाम यात्रा की इसी कड़ी में आज सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट भी देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए खोल दिए गए।
यहां बाबा के दर्शन के लिए देश विदेश से लाखों श्रद्धालु हर साल दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन इस साल भी श्रद्धालु केदारनाथ धाम में बन रहे आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि के दर्शन नही कर पाएंगे। 20 करोड़ की लागत से बन रहे शंकराचार्य की समाधि स्थल 2013 में आए सैलाब में पूरी तरह से तबाह हो गई थी, जिसके बाद इसका दोबारा निर्माण करवाया जा रहा है और इसको 2019 तक पूरा होना था। लेकिन कार्य पूरा न होने के चलते एक बार फिर यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बिना शंकराचार्य समाधि स्थल के दर्शन के ही लौटना पड़ेगा।