Trending News

इस सीजन में जरूर खरीदें ये कूल खादी फैशन आउटफिट्स

[Edited By: Admin]

Wednesday, 19th June , 2019 11:47 am

इस सीजन में थादी बेहतरीन च्वाइस  है क्योंकि यह हाथ से बुना कपड़ा होता है और गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म होता है। खादी स्किन फ्रेंड्ली भी है इसीलिए महंगा फैब्रिक होने के बाद भी ये लोगो की पसंद बन गया है।  

खादी की साड़ी

अगर आप नियमित तौर पर प्लेन खादी साड़ी पहनती हैं तो यह आपको बेहतरीन लुक देगी। वैसे दो शेड्स की साड़ी भी खूब पसंद की जाती है। खास मौकों के लिए गोल्डन बॉर्डर वाली जरदोजी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनें। प्रिंट्स में इन दिनों ब्लॉक प्रिंट की धूम है।  

खादी डेनिम

गर्मियों में जींस के बजाय खादी डेनिम ज्यादा अच्छा होता है।  इसके साथ ऑफ शोल्डर टॉप, टी-शर्ट, शॉर्ट कुर्ती पहनी जा सकती है। फॉर्मल लुक के लिए ऑफिस में खादी से बने ट्राउजर को भी अपने वॉर्डरोब में खास जगह दे सकते हैं। 

खादी का कुर्ता

अगर आपको शुद्ध देसी लुक चाहिए तो खादी का कुर्ता सबसे अच्छा ऑप्शन्स हैं। खादी सलवार-सूट, अनारकली, हाई-लो लेंथ वाली कुर्ती या स्ट्रेट कट कुर्ती इन दिनों ट्रेंड में है। इन्हें लैगिंग्स, पैंट, सलवार, पटियाला के साथ मैच किया जा सकता है।

खादी की स्कर्ट

खादी के स्कर्ट और लहंगे भी पहने जा सकते हैं। इन दिनों डिजाइनर्स खादी के ब्राइडल लहंगे भी तैयार कर रहे हैं। लाइट वेट खादी लहंगे समर वेडिंग के लिए अच्छी पसंद बन सकते हैं।

खादी की टॉप

नॉर्मल जींस के साथ खादी टॉप या क्रॉप टॉप पहने जा सकते हैं। क्रॉप टॉप को एथनिक स्कर्ट, रैप स्कर्ट के अलावा लूज पैंट के साथ भी पहना जा सकता है।

खादी स्पैगेटी

स्टाइलिश लुक के लिए पलाजो या लूज पैंट के साथ खादी स्पैगेटी और हॉट लुक के लिए खादी शॉर्ट अच्छा विकल्प हैं। इसे ट्रेंडी टी-शर्ट के साथ पहनें।  

Latest News

World News