[Edited By: Vijay]
Tuesday, 15th March , 2022 12:44 pmअगर आप दिल्ली एनसीआर में हैं और होली का त्योहार मनाने के लिए घर जाना चाहते हैं, लेकिन आपने रिजर्वेशन करवाया है तो यह खबर आपके लिए है। नोएडा के सेक्टर- 35 स्थित मोरना डिपो पर होली के मौके पर 24 घंटे रोडवेज बसें मिलेंगी।
वहीं तीन नए शहरों के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। साथ ही बसों से संबंधित सूचना के लिए रोडवेज द्वारा टोल फ्री नंबर 9625559228 जारी करने के साथ ही पूछताछ नंबर 2507864 पर भी 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी।
होली पर यात्रियों को लंबी दूरी के साथ नजदीकी शहरों के लिए भी रोडवेज की तरफ से बसें चलाई जा रही हैं। मेरठ, आगरा, मुजफ्फरनगर के साथ लंबी दूरी की बसें लखनऊ, सुल्तानपुर, सीतापुर और अयोध्या के लिए चल रही हैं।
तीन नए शहरों बाराबंकी, रायबरेली और गोंडा के लिए शुरू की गई हैं। डिपो के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि होली के मद्देनजर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। बसें अतिरिक्त चक्कर लगा रही हैं। लखनऊ से 200 किलोमीटर तक के क्षेत्र में यात्रियों की संख्या रहने पर बसें भेज दी जाएंगी।