Trending News

'गुलाबो-सिताबो' की स्क्रीन राइटर को नहीं पता था कि वो कभी फिल्म लेखक बनेंगी, जानिए जूही चतुर्वेदी के बारे में

[Edited By: Admin]

Monday, 24th June , 2019 04:34 pm

'विकी डोनर', 'पीकू' और 'अक्टूबर' जैसी अलग तरह की फ़िल्में लिखकर चर्चा में आईं स्क्रीन राइटर जूही चतुर्वेदी की कहानी पर फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' की शूटिंग इनदिनों लखनऊ में हो रही है। फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं।

यहां जानिए जूही चतुर्वेदी कैसे बन गईं फिल्म राइटर...

Image result for जूà¤⊃1;ी चतुर्वेदी

यूपी के लखनऊ में जन्मीं जूही चतुर्वेदी को लिखने का शौक तो पहले से ही था मगर उनका फिल्म राइटर बनने सपना कभी नहीं था। जूही पहले विज्ञापन एजेंसियों के लिए काम करती थीं और अभी भी कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में कहा, 'जिस चीज के बारे में बहुत ज्यादा सोचा जाए, बहुत ज्यादा चिंता की जाए, वो कभी पूरी होती  ही नहीं हैं। मैंने कभी सोचा नहीं कि मैं फिल्म की स्क्रिप्ट लिखूंगी, अचानक सब हो गया। मैने जितनी भी फिल्मों की कहानियां लिखी हैं आसपास होने वाली घटनाएं ही होती हैं।' 

Image result for जूà¤⊃1;ी चतुर्वेदी

अपने हुनर से शुजीत सरकार को उनकी फिल्मों में हर संभव मदद करने वाली लेखिका जूही चतुर्वेदी का डायरेक्शन में हाथ आजमाने का कोई प्लान नहीं है। वे कहती हैं 'यदि सभी डायरेक्टर बन जाएंगे तो लिखेगा कौन? आपको लेखकों की जरूरत है। मैं हमेशा लेखक ही बनी रहना चाहती हूं। हर कोई यदि फिल्म बनाता है तो भी मैं केवल लिखूंगी।'

जूही ने कहा 'अच्छे लेखक पहले भी हुआ करते थे मगर आज के समय में उन्हें पहचान जल्दी मिल जाती है। इसका कारण यह है कि आज की फिल्मों में फोकस फिल्म की कहानी पर होता है। मेकर्स से लेकर दर्शक तक के ध्यान में कहानी होती है। अतीत में भी कई अच्छे लेखक रहे हैं।'

उन्होंने बताया 'ऐसा भी नहीं है कि लेखक एकाएक ही अच्छे बन गए हैं। बात केवल इतनी है कि आज लेखक फोकस में हैं जो कि पहले नहीं हुआ करते थे।'

यहां जानिए अमिताभ की फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' के बारे में...

Image result for gulabo sitabo

फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' में बिग-बी अमिताभ बच्चन आयुष्मान खुराना के साथ लीड रोल में हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन का डिफ्रेंट लुक सामने आया है। फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' को पीकू और विकी डोनर जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले शूजित सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 24 अप्रैल, 2020 में रिलीज होगी। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के डायरेक्टर शूजित सरकार ने पिछले दिनों कहा था कि मैं और जूही इस स्क्रिप्ट पर काफी समय से काम कर रहे थे...और हम सब जानते हैं कि जूही कोई स्टोरी लेकर आती हैं तो वह कुछ हटकर होती है। मैंने स्टोरी को तुरंत ही अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना से शेयर की। पीकू और विकी डोनर के बाद मैं चाहता था कि अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना दोनों एक साथ एक फिल्म में नजर आएं।

Image result for गुà¤⊃2;ाबो सिताबो  ़

 'गुलाबो-सिताबो' में मकान मालिक और किराएदार की कहानी को दिखाया गया है। उन दोनों के बीच के खट्टे-मीठे रिश्ते को एक कॉमिडी और फैमिली ड्रामा के रूप में दिखाया जाएगा। अब तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि दबंग मकान मालिक के रोल में अमिताभ बच्चन होंगे या आयुष्मान और विनम्र किराएदार का रोल किसके हिस्से में आएगा। वैसे कयास लगाया जा रहा है कि दबंग मकान मालिक का रोल अमिताभ बच्चन निभाने वाले हैं।
लखनऊ में शूट हो रही 'गुलाबो सीताबो' को हास्य और चुटकुलों से भरपूर कहानी के रूप में लिखा जा रहा है। फिल्म के कुछ सीन जहां आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे, वहीं कुछ सीन बेहद इमोशनल भी होंगे। इस फिल्म की कहानी कभी-कभी आपको ऋषिकेश मुखर्जी के फिल्मों की याद भी दिलाएगी। फिल्म की कई छोटी-छोटी समस्याएं भी होंगी तो उन समस्याओं का संधान भी दिखाया जाएगा। फिल्म में असल जिंदगी की घटनाओं और दैनिक जीवन की विविधताओं से संबंधित गाने होंगे।

प्रस्तुति-  Gaurav Shukla

 

Latest News

World News