Trending News

इंडिया में रिलीज से पहले लीक हुई अवेंजर्स एंडगेम

[Edited By: Admin]

Thursday, 25th April , 2019 02:17 pm

हॉलिवुड फिल्म 'अवेंजर्स एंडगेम' 26 अप्रैल को भारत में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस में इतना जबरदस्त क्रेज है कि रिलीज से पहले ही फिल्म लीक हो गई है। फिल्म की अडवांस बुकिंग में ही लगभग सारे शोज हाउसफुल हो चुके हैं। फिल्म के रिलीज होने का फैंस कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अडवांस बुकिंग में ही एक टिकट 2 हजार रुपए से ज्यादा की बिकी है।

लेकिन इसी बीच बुरी खबर ये है कि रिलीज से पहले ही पूरी फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई है। लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं। आपके बता दें कि इससे पहले भी फिल्म के कई सीन्स लीक हो चुके हैं। इसके बाद फिल्म मेकर्स ने दर्शकों से गुजारिश की थी कि वे इस फिल्म से जुड़े स्पॉइलर्स व अन्य जानकारी लीक न करें।

Latest News

World News