Trending News

आयुष्मान खुराना का सपना पूरा, अमिताभ-मनोज बाजपेई को लेकर कही ये बात

[Edited By: Admin]

Saturday, 1st June , 2019 06:36 pm

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना का सपना आखिर पूरा हो गया है। आयुष्मान की तमन्ना पुलिस अफसर का किरदार निभाने की थी।

आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म 'आर्टिकल 15' में एक पुलिस अधिकारी के लुक के लिए पहले से ही काफी सराहना बटोर रहे हैं। आयुष्मान 'जंजीर' में अमिताभ बच्चन और 'शूल' में मनोज बाजपेयी के किरदार को अपना आदर्श मानते हैं। हाल ही में रिलीज हुए टीजर में अभिनेता को एक पुलिस अधिकारी के अवतार में देखने बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि आयुष्मान खुराना हमेशा फिल्मों की विविध शैली का हिस्सा रहे हैं।
इस फिल्म में ईशा तलवार, एम. नसार, मामोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी नजर आएंगे। 'आर्टिकल 15' फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा हैं जबकि फिल्म निर्माण जी स्टूडियोज ने किया है।

'विक्की डोनर' और 'अंधाधुन' के बाद अभिनेता अब 'आर्टिकल 15' में नजर आएंगे जो संविधान के अनुच्छेद-15 पर आधारित है। यह अनुच्छेद लोगों के बीच धर्म, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर भेदभाव को रोकती है।

Latest News

World News