सोशल मीडिया पर डांसिंग अंकल के नाम से मशहूर हो चुके संजीव श्रीवास्तव ने नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह डांस वीडियो किसी और का नहीं बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन के गीत खइके पान बनारस वाला का है। इस गीत पर संजीव श्रीवास्तव ने डांस किया है। खास बात यह है कि ट्वीटर पर उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है और अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए लिखा है ''सर बहुत हिम्मत करके आपके सॉन्ग पर डांस किया है। प्लीज देखना जरुर।''
इस पर अमिताभ ने ट्विवर पर ही जवाब देते हुए लिखा- सुपर्ररर...''
मशहूर प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव एक बार फिर आ गए हैं अपने डांस से सबको दीवाना बनाने। गोविंदा के बाद अब बारी है अमिताभ बच्चन की, चूंकि इस बार डांसिंग अंकल ने बच्चन की सुपरहिट फिल्म डॉन के प्रसिद्ध गीत खइके पान बनारस वाला पर डांस किया है। आपको बता दें डेढ़ साल पहले एक शादी समारोह में मध्य प्रदेश निवासी प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव अपने एक डांस वीडियो की वजह से सोशल मीडिया में मशहूर हो गए थे। वीडियो में संजीव 1987 में आई फिल्म खुदगर्ज के गाने 'आपके आ जाने से' पर डांस करते दिखाई दिए थे। इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद लोगों ने उन्सें 'डांसिंग अंकल' के नाम से फेमस कर दिया।