Trending News

अमेजन के सीईओ बेजोस ने मून मिशन का अनावरण किया

[Edited By: Admin]

Saturday, 11th May , 2019 03:00 pm

अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने अपने पहले मून मिशन का अनावरण किया। इसमें उन्होंने कंपनी के ‘ब्लू ओरिजिन स्पेस प्रोग्राम’ के तहत तैयार किया गया नया रॉकेट इंजन और अंतरिक्षयान पेश किया। बेजोस ने कहा कि यह चांद पर वापस जाने का समय है। अब हम चांद तक का रास्ता बनाएंगे और वहां ठहरेंगे भी। 

वॉशिंगटन में नासा और अन्य कंपनियों के मालिकों की मौजूदगी में बेजोस ने कहा कि मेरी पीढ़ी का काम अंतरिक्ष में आधारभूत ढांचा खड़ा करना है, ताकि चांद पर जाने की सुविधा तैयार की जा सके। अपने कार्यक्रम के जरिए वह अंतरिक्ष यात्रा को सस्ता करना चाहते हैं। इसको बताने के लिए बेजोस ने कार्यक्रम में ऐसी स्पेस कॉलोनियों की फोटोज भी दिखाईं, जहां इंसानों के साथ जानवर और हरियाली भी मौजूद होंगे। फिलहाल जिस मून लैंडर को बेजोस ने पेश किया उससे सिर्फ वैज्ञानिक उपकरण, सैटेलाइट और रोवर ही चांद पर भेजे जा सकेंगे।

ट्रम्प ने हाल ही में 2024 तक चांद पर दोबारा इंसान भेजने का ऐलान किया था। नासा इसके लिए कई निजी कंपनियों के साथ काम कर रही है। बेजोस का ब्लू ओरिजिन प्रोग्राम भी नासा के साथ ही है। बेजोस ने कहा कि अमेजन ने स्पेसक्राफ्ट पर 2016 से ही काम शुरू कर दिया था। नासा ‘स्पेस एक्ट एग्रीमेंट के तहत स्पेस प्रोग्राम के लिए बेजोस को करीब 91 करोड़ रुपए की फंडिंग भी दे चुका है।

Latest News

World News