Trending News

'फेमिना' के कवर पेज पर छाईं आलिया

[Edited By: Admin]

Friday, 10th May , 2019 01:01 pm

फिल्‍म इंडस्‍ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट ने कम ही समय में एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है। यही नहीं हाल ही में आलिया को अपनी बेमिसाल ऐक्टिंग के लिए फिल्‍मफेयर की ओर से 'बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस' का अवॉर्ड भी मिला है।

वैसे तो आलिया आए दिन किसी न किसी मैगजीन के कवर पेज पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती रहती हैं, मगर इस बार उनके लुक की बात ही कुछ और है। जी हां, खूबसूरत आलिया फेमिना के कवर पेज पर छाईं हैं। आलिया ने इस कवर पेज के लिये ग्रे कलर की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। फेमिना इंडिया ने आलिया की कवर फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘स्त्रीत्व की अतुलनीय भावना का जश्न मनाते हुए, हम अपने नवीनतम कवर को प्रस्तुत करते हैं, इसके अलावा और कोई नहीं आलिया भट्ट'। 

Latest News

World News