[Edited By: Admin]
Saturday, 11th May , 2019 11:31 amएयर इंडिया की फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। सरकारी विमान कंपनी ने कहा है कि वो उड़ान के अंतिम क्षणों तक खाली रह गई सीटों की बुकिंग पर मुसाफिरों को बड़ा डिस्काउंट देगी। हालांकि एयरलाइन ने फिलहाल डिस्काउंट की जानकारी का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि ये 50 फीसदी होगी। कंपनी की व्यावसायिक समीक्षा बैठक में ये फैसला लिया गया है। बता दें कि ये टिकट एयर इंडिया के काउंटर, वेबसाइट, मोबाइल ऐप या किसी एजेंट के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं।