Trending News

मसूद अजहर के बाद अब भारत पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट कराने की तैयारी में

[Edited By: Admin]

Friday, 3rd May , 2019 12:05 pm

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने के बाद अब भारत पाकिस्तान को घेरने के लिए नई योजना बना रहा है। मसूद के बाद भारत अब पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट कराना चाहता है, जिसकी तैयारियों में भारत जुटा हुआ है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय मनी लॉन्ड्रिंग एंड टेरर फाइनेंस वॉचडॉग से पाकिस्तान को उन ब्लैकलिस्ट देशों की सूची में डालने के लिए कहेगा, जो वित्तीय अपराध रोकने में अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा नहीं कर पाते हैं।

टेरर फंडिंग पर नजर रखने वाली वैश्विक संस्था फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने पहले ही पाकिस्तान को अपनी ‘ग्रे लिस्ट’ में रखा है। इस लिस्ट में उन देशों को रखा जाता है, जो मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग पर अंकुश लगाने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाते हैं। जानकारी के मुताबिक पेरिस स्थित एफएटीएफ की बैठक अगले कुछ दिनों बाद होनी है और भारत तब इसको लेकर अनुरोध करेगा।

Latest News

World News