[Edited By: Vijay]
Friday, 4th December , 2020 12:08 pmकोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से थमने के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ रही है और नई फ़िल्मों की शूटिंग शुरू हो रही हैं। इसी क्रम में नेटफ्लिक्स की फ़िल्म लूडो में एक दिलचस्प किरदार निभाने के बाद मलंग एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने अपनी अगली फ़िल्म ओम- द फाइट विदिन की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया में इसका फ़र्स्ट लुक भी साझा किया है, जिसमें आदित्य एक फाइटर के गेटअप में नज़र आ रहे हैं।
आदित्य ने पहली झलक शेयर करने के साथ लिखा- फाइटिंग का जज़्बा कायम रखने के लिए अपने अंदर की लड़ाई। फ़िल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म का निर्देशन कपिल वर्मा कर रहे हैं। संजना सांघी फ़िल्म में फीमेल लीड रोल में दिखेंगी। सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिल बेचारा से डेब्यू करने के बाद संजना की फीमेल लीड में दूसरी फ़िल्म है। फ़िल्म में उनके किरदार का नाम ओम है।
View this post on Instagram
आदित्य के फ़र्स्ट लुक से लगता है कि फ़िल्म में वो सोल्जर जैसी भूमिका निभा रहे हैं और यह एक एक्शन ओरिएंटेड फ़िल्म है। आदित्य का यह ज़बरदस्त लुक उनके फैंस को ख़ूब पसंद आ रहा है। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने इस पर रिएक्ट किया है। इससे पहले आदित्य ने फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी फ़िल्म के क्लैप बोर्ड की फोटो शेयर करके दे दी थी। इसमें आदित्य ने बताया था कि उन्होंने अपनी अगली फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फोटो पर अनिल कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था- बधाई मेरे दोस्त, तुम्हारे लिए एक्शन, एक्शन और एक्शन... अगर याद हो।