[Edited By: Vijay]
Wednesday, 2nd December , 2020 11:47 amबालीवुड एक्टर, सिंगर और ‘इंडियन आइडल 12’ के होस्ट आदित्य नारायण और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल फाइनल एक एकदूजे के हो गए हैं। दोनों ने कल यानी 1 दिसंबर को सात फेरे लिए। श्वेता और आदित्य ने बेहद ही सिंपल तरीके से अपनी शादी करने का डिसीजन लिया था। उनकी शादी एक मंदिर में हुई, जिसमें महज 50 लोग ही शामिल हुए। वहीं आज यानी 2 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी। जिसमें कई नामी फिल्मी सितारों के आने की उम्मीद की जा रही है।
आदित्य की शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ आना शुरू हो गए हैं। इन फोटोज़ में आदित्य जहां क्रीम कलर की शेरवानी में नज़र आ रहे हैं। शेरवानी के साथ उन्होंने गले में हरे रंग की माला डाल रखी है और आंखों पर चश्मा लगा है। वहीं श्वेता ने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना है जिसके साथ उन्होंने पिंक लर की शॉल कैरी की
इन सेलेब्स को दिया है इन्विटेशन
View this post on Instagram
मुंबई मिरर से बात करते हुए आदित्य नारायण के पिता उदित नारायण ने बताया है कि, ‘हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और माधुरी दीक्षित को रिसेप्शन पार्टी के लिए इन्वाइट किया है। हालांकि कोविड को देखते हुए वो लोग पार्टी में आएंगे या नहीं ये अभी मैं कह नहीं सकता’।
शादी का कार्ड हो रहा वायरल
View this post on Instagram
आदित्य की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शादी के कार्ड की वीडियो सिंगर के एक इंस्टाग्राम फैन पेज पर शेयर की गई है। इस वीडियो में एक शाही कार्ड दिखाई दे रहा है। कार्ड के ऊपर दूल्हा-दुल्हन का नाम लिखा और कार्ड खोलने पर एक महल नज़र आ रहा है। दोनों की शादी का कार्ड काफी खूबसूरत है
शादी से पहले शेयर की ये रोमांटिक फोटो
आदित्य ने अपनी शादी से ठीक एक दिन पहले श्वेता के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है। इस फोटो में दोनों एक दूसरे को बड़े प्यार से गले लगाते नज़र आ रहे हैं। श्वेता और आदित्य की ये फोटो उनकी तिलक सेरेमनी के दौरान की मालूम पड़ती है, क्योंकि दोनों फोटो में जो आउटफिट पहने नज़र आ रहे हैं। वो उन्होंने अपनी तिलक सेरेमनी में पहना था। आदित्य की इस फोटो पर उनकी दोस्त और फेमस बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी कमेंट किया है। नेहा ने दोनों की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘खूबसूरत’।