आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ चर्चा में आईं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने फिल्मों में एक्टिंग से अलविदा कह दिया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बवाल मच गया हैl जहां कुछ लोग जायरा के पक्ष में बोल रहे हैंl वही कुछ लोग इसके विपक्ष में बोल रहे हैंl जायरा वसीम ने हाल ही में फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग पूरी की हैंl इस फिल्म में उनके अलावा फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा की अहम भूमिका हैंl
जायरा वसीम के इस फैसले के पक्ष और विपक्ष में कई लोग सोशल मीडिया पर खुलकर बोल रहे हैंl एक व्यक्ति ने लिखा हैं,’एक ओर आपके पास नुसरत जहां हैं और एक ओर आपके पास जायरा वसीम, देखों जो देखना हैंl’
वहीं एक महिला ने लिखा है,’ जायरा वसीम के साथ क्या व्यंग्य हुआ हैl फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में जिस लड़की ने जिस विरोध के खिलाफ लड़ाई लड़ीl असल जीवन में वह उसी के कारण अभिनय छोड़ रहीं हैंl’
वहीं जिम्बाम्बे के मुफ़्ती इस्माल ने जायरा वसीम के इस फैसले का स्वागत किया हैंl उन्होंने लिखा है,’अल्लाह तुम्हें रास्ता दिखाएं, वह तुम्हारी रक्षा करेंl इसके साथ तुम्हें सफल बनाएंl’
जायरा वसीम फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार में नजर आई थीl वह आमिर खान के साथ फिल्मों में काम कर चुकी हैंl
जायरा वसीम के फैसले पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया. उमर ने लिखा, "हम कौन होते हैं उससे यह सवाल करने वाले. यह उसकी जिंदगी है, जिसे वह खुश रख सकती है"
