[Edited By: Admin]
Thursday, 5th September , 2019 05:41 pmअपने ट्रेनिंग शेड्यूल के बारे में नुसरत जहां कहती हैं, मैं बेहद आलसी हूं और वर्कआउट न करने का एक से बढ़कर एक बहाना खोज लेती हूं। लेकिन चूंकि मेरे शरीर का मेटाबॉलिज्म बेहतर है इसलिए मुझे बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती। मुझे जिम की जगह आउटडोर में एक्सर्साइज करना अच्छा लगता है।
नुसरत कहती हैं कि उनकी फेवरिट एक्सर्साइज रनिंग है और वेट ट्रेनिंग की जगह वह कार्डियो और योगा करना ज्यादा पसंद करती हैं। साथ ही सुबह-सुबह खुली हवा में निकलकर फ्रीहैंड एक्सर्साइज करना भी नुसरत को अच्छा लगता है।
ओवरईटिंग नहीं करतीं नुसरत
अपनी डायट के बारे में नुसरत जहां कहती हैं कि वह बहुत बड़ी फूडी हैं और उन्हें हर तरह का खाना अच्छा लगता है लेकिन वह कभी भी ओवरईटिंग नहीं करती हैं।
नुसरत कहती हैं, मैं अपने दिन की शुरुआत 1 कप ग्रीन टी के साथ करती हूं। ब्रेकफस्ट में हर दिन कुछ अलग खाना पसंद करती हूं। ऐंटिऑक्सिडेंट्स से भरपूर बेरीज मेरे फेवरिट हैं। साथ ही अपनी छोटी-छोटी भूख के लिए मैं कोई मौसमी फल खाना पसंद करती हूं।
लंच में एक छोटी कटोरी चावल, मछली, वेजिटेबल करी और दही खाना पसंद करती हैं नुसरत जहां। नुसरत का पूरा खाना ऑलिव ऑइल में पका होता है। डिनर में नुसरत सूप और बॉइल्ड चिकन खाती हैं। साथ ही नुसरत को मीठे से भी प्यार है इसलिए वह अपनी मील्स में कार्बोहाइ़ड्रेट की मात्रा कम रखती हैं।
इन दिनों cheat days का फंडा भी काफी ट्रेंड में है। इस बारे में पूछने पर नुसरत कहती हैं कि वह साल के 365 दिन चीट डे पर रहती हैं। नुसरत की मानें तो जब उन्हें किसी फिल्म के लिए टोन्ड और स्लिम ट्रिम दिखना होता है तो वह अपनी डायट का ध्यान रखती हैं और ज्यादा दौड़ना शुरू कर देती हैं। साथ ही वह हर दिन 30 मिनट योगा जरूर करती हैं।
नुसरत जहां, बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को अपनी फिटनेस आइडल मानती हैं। शिल्पा की तारीफ करते हुए नुसरत कहती हैं कि शिल्पा बेहद हेल्दी दिखती हैं लेकिन उनके शरीर में एक इंच भी एक्सट्रा फैट नहीं है।