Trending News

नया चक्कर चलाएगी अभिषेक-रानी की जोड़ी

[Edited By: Admin]

Friday, 31st May , 2019 05:51 pm

अभिषेक बच्चन और रानी मुर्खजी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धूम मचाने को तैयार हैं।अपनी फिल्म 'बंटी और बबली' के सीक्वल में दोनों साथ-साथ नजर आने वाले हैं।  पूरे 12 साल बाद यह दोनों फिर एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। सूत्रों की माने तो इस फिल्म पर काम लंबे समय से चल रहा था और अब निर्माताओं ने इसे बनाने का निर्णय लिया है।

फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी और इसके लिए मुंबई में ही सेट लगाया जाएगाl गौरतलब है कि वर्ष 2005 में आई फिल्म 'बंटी और बबली' बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा चुकी है। फिल्म में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन द्वारा किया गया सदाबहार अभिनय प्रशंसकों का दिल जीत गया था।   इस फिल्म का निर्देशन जिम्मा शाद अली कर रहे हैं। इसके पहले पार्ट का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। रानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'मर्दानी 2' में नजर आएंगी। फिल्म को गोपी पुथरन डायरेक्ट कर रहे हैं और निर्माता आदित्य चोपड़ा है। ‘बंटी और बबली’ के पहले पार्ट को जिस तरह से खत्म किया गया था, उससे इसके सीक्वल के कयास लगाए जा रहे थे और अब इस फिल्म का सीक्वल जारी किया जा सकता है। बता दें कि रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन ने 'युवा' और 'कभी अलविदा न कहना' जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है। इसके अलावा इस जोड़ी ने साल 2007 में 'लागा चुनरी में दाग' फिल्म में एक साथ काम किया है।

Latest News

World News