[Edited By: Punit tiwari]
Friday, 22nd January , 2021 11:18 amनोएडा के सेक्टर 63 में बम जैसी डिवाइस मिलने से हड़कंप मच गया। गणतंत्र दिवस के ठीक पहले इस तरह की सूचना से नोएडा प्रशासन भी हरकत में आ गया। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर इलाके को घेर लिया। आनन फानन में पुलिस को सूचना देकर ट्रैफिक डायवर्ट कराया गया। बम जैसी मिलने वाली संदिग्ध डिवाइस की जांच की। हालांकि जांच में सामने आया कि यह डिवाइस विस्फोटक नहीं थी, लेकिन बम जैसी ही लग रही थी। जांच में पाया गया कि बम जैसा दिखने वाली यह चीज डेटोनेटर या विस्फोटक पदार्थ नहीं है। पुलिस ने इसे शरारती तत्वों का काम बताया।
A suspicious device found in Sector 63 area of Gautam Buddh Nagar
— ANI UP (@ANINewsUP) January 22, 2021
"We cordoned off the area. Expert teams reached here. Prima facie, it appears to be neither an explosive nor a detonator. Bomb Disposal Squad diffused it," says Alok Singh, Police Commissioner, Gautam Buddh Nagar pic.twitter.com/KT4NS3P9JQ
नोएडा पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि यहां (नोएडा सेक्टर-63) विस्फोट सामग्री जैसी कोई चीज है। जिसके बाद हमने यहां पहुंचकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर लोगों को हटाया। हमारी BDS टीम ने स्पष्ट किया कि ये विस्फोटक सामग्री नहीं है। इसे जांच के लिए ले जा रहे हैं।' कमिश्नर की ओर से बताया कि बम निरोधक दस्ते ने परीक्षण किया गया तो पाया गया कि उसमें कोई भी डेटोनेटर और विस्फोटक पदार्थ नहीं था। किसी शरारती तत्वों इसे एक घड़ी नुमा वस्तु लगाकर बनाया गया था। इसे वहां से हटा दिया गया है। यातायात सामान्य करा दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।